Covid-19 in India: सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा कोरोना, कई कर्मचारी-अधिकारी संक्रमित, घरों से सुनवाई करेंगे जज

डीएन संवाददाता

देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर चिंताजनक हालात पैदा करने लगे है। देश की शीर्ष अदालत में भी कोरोनाने दस्तक दे दी है, जिसके कारण कई तरह के ऐहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने उठाये गते कई कदम (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट ने उठाये गते कई कदम (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और स्थिति लगातार चिंताजनक होती है। कोरोना का संक्रमण देश की शीर्ष अदालत में भी पहुंच चुका है। सुप्रीम कोर्ट के कई अधिकारी और कर्मचारी कोविड-19 संक्रमण की चपेट में हैं। कोरोना से बचाव के लिये सुप्रीम कोर्ट में ऐहतियातन कई कदम उठाये गये है। कोरोना को लेकर सुप्रीम कोर्ट के अडिशनल रजिस्ट्रार द्वारा एक नोटिफिकेश भी जारी किया गया है। 
 

 कोरोना संक्रमण के चलते सुप्रीम कोर्ट के सभी जज सोमवार को अपने-अपने घरों से मामलों की सुनवाई करेंगे। सभी जज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने निवास से ही सुनवाई करेंगे और सभी कोर्ट रूम सहित पूरे सुप्रीम कोर्ट परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है। इसलिए आज सभी बेंच निर्धारित समय से एक घंटा देरी से बैठेंगी। 

नोटिफिकेशन के तहत सुबह के 10.30 बजे से बैठने बाली जजों की बेंच सुबह के 11.30 से बैठेगी और जो बेंच सुबह के 11 बजे से बैठने वाली थी वह दोपहर 12 बजे से अपना काम शुरू करेगी।

कोर्ट की ओर से जारी नोटिस के अनुसार जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस अशोक भूषण की स्पेशल बेंच सुबह 10.30 बजे से अपना काम शुरू करने वाली थी जो एक घंटा देर से अपना काम शुरू करेगी।  इसके अलावा मामलों का फिजिकल (भौतिक) मेंसन फिलहाल निलंबित कर दिया गया है, हालांकि वर्चुअल माध्यम से मेन्सनिंग जारी रहेगा। 










संबंधित समाचार