संसद भवन में कोरोना का विस्फोट, बजट सत्र से पहले 400 कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी हुए संक्रमित

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच एक और चिंताजनक खबर है। सुप्रीम कोर्ट के बाद संसद भवन में भी कोरोना का विस्फोट सामने आया है। बजट सत्र से पहले संसद के 400 कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी संक्रमित पाये गये हैं। पढ़िये पूरी खबर

संसद भवन के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित (फाइल फोटो)
संसद भवन के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में कोरोना एक बार फिर तेजी के साथ पांव पसारने लगा है। सुप्रीम कोर्ट में दस्तक देने के बाद संसद भवन में कोरोना का बड़ा कहर सामने आया है। संसद भवन में बजट सत्र से पहले 400 कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के 4 जज और रजिस्ट्री से जुड़े लगभग 150 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बीती 6 और 7 जनवरी के बीच संसद में काम करने वाले कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऐसे कर्मचारियों की संख्या 400 के आसपास बतायी जा रही है, जिनमें बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। बजट सत्र से ठीक पहले संसद भवन के कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण से चिंताएं बढ़ गई है। 

बता दें कि देश में कोरोना की रफ्तार में फिर तेजी दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,59,632 नये मामले सामने आये हैं। इस दौरान 40,863 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं और 327 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में पाजिटिविटी दर भी अब 10.21 फीसदी पर आ गई है। अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 5,90,611 हो गई है। 

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा 3,44,53,603 पर पहुंच गया है। देशभर में कुल मौतें अब 4,83,790 हो गई है।










संबंधित समाचार