Covid-19 India: देश में कोरोना से 20 और लोगों की मौत, जानिये कोविड-19 की ताजा स्थिति और आंकड़े

डीएन ब्यूरो

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी से 20 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से केरल में सबसे अधिक 15 लोगों की जान गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये कोरोना की ताजा स्थिति

देश में कोरोना के मामलों में उछाल जारी (फाइल फोटो)
देश में कोरोना के मामलों में उछाल जारी (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ता आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 2,568 कोरोना के नये केस मिले हैं, वहीं 20 और लोगों ने कोविड की वजह से जान गंवाई है। राहत की बात यह है कि यह आंकड़ा कल के मुकाबले 18.7 फीसदी कम है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी से 20 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से केरल में सबसे अधिक 15 लोगों की, उसके बाद पंजाब में तीन, तथा मिजोरम और महाराष्ट्र में एक-एक कोविड मरीज की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 20 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा 523889 हो गया है। इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत, रिकवरी रेट 98.74 फीसदी तथा मृत्यु दर 1.22 फीसदी है।

ताजा आंकड़ों को मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 3157 नये मरीज सामने आये हैं। वहीं इस दौरान 2,911 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 41 हजार 887 मरीज कोविड से उबर चुके हैं। 

सबसे ज्यादा मरीज दिल्ली (1076), हरियाणा (439), केरल (250), उत्तर प्रदेश (193) और कर्नाटक (111) से सामने आए। नए कोविड केसों में से 80.58 फीसदी इन पांच राज्यों से ही सामने आए हैं। सिर्फ दिल्ली की हिस्सेदारी 41.9 फीसदी है।

राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 253 घटकर 5744 रह गए। वहीं 1329 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 1853717 पर पहुंच गया, मृतकों की संख्या 26,175 पर स्थिर हैं।










संबंधित समाचार