Covid-19 in India: देश में कोरोना के मामले फिर तीन लाख के पार, जानिये 24 घंटों का पूरा हाल
देश में कोरोना वायरस तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के नये मामलों ने तील लाख का आंकड़ा फिर एक बार पार कर लिया है। जानिये पूरी स्थिति
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार जारी है। कोरोना संक्रमण के ग्राफ में उतार चढ़ाव जारी है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के आंकड़ें रोजाना आधार पर तीन लाख की संख्या के ऊपर बने हुए है। इसके साथ ही कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रान से संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाये गये, इस दौरान 439 लोगों की मौत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 3,06,064 नये मामले सामने आये, जो कल दर्ज किये गये मामलों की संख्या से 27,469 कम है। इस दौरान बीते 24 घंटे में 439 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in India: देश में 23 और कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम, जानिये कोविड की ताजा स्थिति और मामले
देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक में सामने आये है। कर्नाटक में सबसे ज्यादा 50,210 केस, केरल में 45,449 केस, महाराष्ट्र में 40,805 केस, तमिलनाडु में 30,580 केस और गुजरात में 16,617 नए केस मिले हैं।
देश में 24 घंटे में कोरोना की स्थिति
यह भी पढ़ें |
Covid-9 in India: जानिये देश में कोरोना की ताजा स्थिति, पिछले 24 घंटे में 52 लोगों की मौत, पढ़िये संक्रमण दर के बारे में
देश में कोरोना के कुल नये मामले- 3,06,064
देश में कोरोना से कुल मौतें- 439
कोरोना के रिकवर हुए कुल मामले- 2,43,495
कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या- 22,49,335
पॉजीटिविटी रेट- 20.75%