नौतनवा: डूडी नदी का जलस्तर बढ़ा, अड्डा बाज़ार के दर्जनों गांव के लोग हुए परेशान

डीएन ब्यूरो

तेज मूसलाधार बारिश होने से डूडी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। आसपास के दर्जनों गांवों के किसानों की धान की फसल जलमग्न हो गयी है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



नौतनवा(महराजगंज): डूडी नदी का जलस्तर बढ़ने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है। नौतनवा तहसील के अड्डा बाज़ार के आसपास के दर्जनों गांवों में लोग परेशान हैं। पिछले दो दिनों से क्षेत्र में हो रही तेज मूसलाधार बारिश होने से अड्डा बाज़ार के आसपास के दर्जनों गांवों के किसानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि डूडी नदी जो नेपाल सें होकर आती है उसका जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे कई गांवों बैजनाथपुर उर्फ चर्का,भैसहिया, अमवा, करैला, मोगलहा, बनवाटारी आदि गांवों की सैकड़ों एकड़ धान की फसल पानी में डूब जाने से बर्बाद होने के कगार पर है, लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह बारिश होती रही तो भारी तबाही  मच जायेगी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: ट्रांसफार्मर की करंट से हुई गाय की मौत, लापरवाह अधिकारी नहीं ला रहे अपने रवैये में सुधार










संबंधित समाचार