नरेन्द्र मोदी ने किया 'यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018' का उद्घाटन, समिट में आये कई बड़े उद्योगपति

डीएन ब्यूरो

'यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018' की शुरुआत आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुई । इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 'यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018' (UPIS) का उद्घाटन करते हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 'यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018' (UPIS) का उद्घाटन करते हुए


लखनऊ: यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018' का शुभारंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस समिट में करीब 5 हजार इन्वेस्टर्स वहां मौजूद हैं। वहीं आप को बता दें कि समिट 2 दिनों तक चलेगी और इसमें दुनियाभर के 5 हजार उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। योगी सरकार का दावा है कि इस समिट के जरिए प्रदेश के 20 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।

उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान 900 एमओयू पर साइन होंगे। इस दौरान पीएम के अलावा केंद्र के 19 मंत्री स्पीच देंगे। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा, इस समिट के जरिए हमने 5 लाख करोड़ रुपए के निवेश और 20 लाख से ज्यादा रोजगार देने का टारगेट रखा है।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात










संबंधित समाचार