मुस्लिम समाज ही तलाशे तीन तलाक के मुद्दे का हल: पीएम मोदी
देशभर में ट्रिपल तलाक पर चर्चा हो रही है। इस बहस के बीच पीएम मोदी ने इस मुद्दे को राजनीतिक चश्मे से न देखने और मुस्लिम समाज के लोगों से तलाक के खिलाफ सामने आने की अपील की।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बास्वा जयंती के अवसर पर विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तीन तलाक के मुद्दे को राजनीतिक रंग न दे। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मुस्लिम समाज से ही लोग आगे आएंगे और तीन तलाक के संकट से जूझ रही मुस्लिम महिलाओं के लिए रास्ता निकालेंगे। इनके इस कदम से वो दुनियाभर के मुस्लिमों को रास्ता दिखाएंगे।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी ने कहा, सुप्रीम फैसले से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा समानता का अधिकार
पीएम नरेंद्र मोदी का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब तीन तलाक का मामला सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के समक्ष लंबित है और सुप्रीम कोर्ट जल्द ही इस पर सुनवाई कर इसकी संवैधानिक वैधानिकता पर फैसला देने वाला है।
बता दें कि पीएम मोदी के पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ तीन तलाक को लेकर बयान दे चुके हैं। आदित्यनाथ ने कहा था कि तीन तलाक पर चुप्पी साधने वाले लोग अपराधी समान है। उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान भी बीजेपी ने तीन तलाक को बड़ा मुद्दा बनाया था।
यह भी पढ़ें |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला मुस्लिम देश UAE का सर्वोच्च नागरिक सम्मान