Murder in Deoria: देवरिया में घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या, क्षेत्र में हड़कंप, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के देवरिया में इन दिनों अपराधों का ग्राफ बढ़ गया है। जनपद में बुधवार तड़के बदमाशों ने एक शख्स की हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



देवरिया: जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र में बुधवार तड़के एक बुजुर्ग की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुजुर्ग का शव खून से लथपथ उसके घर के अंदर पाया गया, जिससे आशंका जतायी जा रही है कि घर के अंदर घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया गया। 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। फारेसिंक टीम, डॉग स्क्वाड एवं सर्विलांस की टीम द्वारा साक्ष्य इकट्ठा किये जा रहे है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें | मौत के बाद भी ऐश, जानिये देवरिया का ये गजब मामला, दिये जांच के आदेश

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हत्या की यह वारादात थाना कोतवाली के भरौली बाजार क्षेत्र की है। यहां रहने वाले उदयभान यादव 65 का शव बुधवार तड़के करीब 04.30 बजे उनके घर में बरामद किया गया। शव खून से लथपथ था। परिजनों के मुताबिक उदयभान यादव रात को कहीं दावत में गये थे, सुबह उनका शव घर में पड़ा मिला।

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि सूचना मिली कि उदयभान यादव की हत्या हुई है। शव उनके घर पर ही पाया गया है। तत्काल पुलिस मौके पर पंहुची है। फारेसिंक टीम डॉग स्क्वाड एवं सर्विलांस की टीम द्वारा साक्ष्य इकट्ठा किये जा रहे है। शव को मार्चरी में भेज दिया गया है।  

यह भी पढ़ें | Murder in Deoria on Holi: देवरिया में होली के रंग खरीदने गये शख्स की निर्मम हत्या

पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों से तहरीर ली जा रही है और मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।










संबंधित समाचार