मौत के बाद भी ऐश, जानिये देवरिया का ये गजब मामला, दिये जांच के आदेश

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में एक गजब मामला सामने आया है। यहां मौत के बाद भी एक शख्स मौज कर रहा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देवरिया में गजब मामला
देवरिया में गजब मामला


देवरिया: जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम रसौली में सेवानिवृत्त शिक्षक के चार वर्ष मृत्यु के बाद भी पेंशन उसके खाते में आती रही। यह भेद तब खुला जब भाइयों में अनबन हो गई। 

जिलाधिकारी ने एक्शन लेते हुए तत्काल पटल बाबू का हटाने का आदेश दे दिया और जांच के आदेश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें | Crime in Deoria: पड़ोसी पर कोई कैसे करे भरोसा? देवरिया के युवक ने ये क्या कर डाला

तहसीलदार केके मिश्र की जांच में फर्जी तरीके से पेंशन लेने की पुष्टि भी हो चुकी है।

ऐसे खुला मामला

यह भी पढ़ें | Deoria Double Murder: देवरिया में डबल मर्डर में दोषियों को कोर्ट ने सुनाई ये कठोर सजा, जानिये कैसे रची थी हत्या की साजिश

गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम रसौली के रहने वाले हीरा राव ने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था उसके पिता बद्रीनारायण राय गांव प्राथमिक विद्यालय रसौली में सहायक अध्यापक थे उनकी मौत  2020 में हो गई थी। उसका एक भाई उनकी देखभाल करता था। मृत्यु के चार वर्ष बाद भी उनकी  पेंशन  को निकाल रहा है।

डीएम संबधित बाबू का पटल परिवर्तन करते हुए जांच का आदेश दिया है।










संबंधित समाचार