देवरिया में चोरी, मुबंई से पकड़वा दिया चोर, देखिये चौंकाने वाला खुलासा
देवरिया के एक व्यक्ति ने मुंबई से अपने घर में घूंसकर चोरी चोरी कर रहे चोरों को पुलिस से पकड़वा दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया से चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां मकानमालिक की मदद से पुलिस ने चोरों को फिल्मी स्टाइल में रंगे हाथों दबोच लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जनपद के मईल थाना में गुरुवार रात गहिला मोड़ के पास इसराफिल अंसारी की मकान हैं, जो इस समय मुम्बई में रहते हैं उनका घर बन्द पड़ा हुआ था, जिसमें तीन लोग चोरी कर रहे थे। इसको उन्होंने अपने इंटरनेट बेसड सीसीटीवी कैमरे में मुंबई से देख लिया। जिसके बाद वहीं से घटना की सूचना अपने परिजनों को और पुलिस को तत्काल दी।
यह भी पढ़ें |
Deoria Double Murder: देवरिया में डबल मर्डर में दोषियों को कोर्ट ने सुनाई ये कठोर सजा, जानिये कैसे रची थी हत्या की साजिश
इस सूचना पर तत्काल पुलिस और आस पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और तीनों चोरों को मौके से पकड़ लिया। इनके नाम अवधेश निषाद, सन्नी मिश्रा और जयकिशुन उर्फ गोलू यादव है और इन तीनों अभियुक्तों के पास से पुलिस को 01 तमन्चा 315 बोर का और उसके साथ 03 जिन्दा कारतूस, चोरी के 4100 रूपये और चोरी करने के प्रयोजन के लिए इनके द्वारा लाए गए इक्वीपमेन्ट जिसमें एक पेचकस,तीन लोहे का संबल और एक रेती है और एक मोटरसाइकिल जिसका नंबर UP 53AU 7026 है, वो बरामद हुआ है।
पकड़े गये आरोपी जयकिशुन उर्फ गोलू यादव की पुरानी क्राइम हिस्ट्री है। ये तीनों गोरखपुर जनपद के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें |
देवरिया में बुजुर्ग की हत्या पर पुलिस का बड़ा खुलासा, जानिये कौन निकला कातिल