देवरिया पुलिस ने युवक के मर्डर का किया खुलासा, आरोपी ने खोला ये राज

डीएन ब्यूरो

यूपी के देवरिया में न्यू ईयर पार्टी के दौरान युवक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



देवरिया: यूपी के देवरिया में शुक्रवार को हुई युवक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। देवरिया में एक युवक की तलवार से काटकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक यह वारदात ‘पति-पत्नी और वो’ के चक्कर में हुई थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने इस मामले में आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। इसी के साथ पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल तलवार भी बरामद कर लिया है।

मामला देवरिया के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र में बनकटा जगदीशपुर गांव का है, पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों एक ब्लाइंड मर्डर केस का मामला सामने आया था। इसमें बनकटा जगदीश गांव के रहने वाले शिवजी राजभर को तलवार से काटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक युवक पाइप फिटिंग का काम करता था।

यह भी पढ़ें | देवरिया: बाहर खड़ी पुलिस बनी तमाशबीन, पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या

पार्टी में दिया वारदात को अंजाम

पुलिस की जांच में पता चला कि पार्टी के लिए शिवजी को उसका दोस्त ही बुलाकर ले गया था। इसके बाद पार्टी में उसे जमकर शराब पिलाई गई। वहीं जब शिवजी नशे में धुत हो गया तो आरोपी ने अपनी पत्नी की बात छेड़ दी और इस बात पर दोनों में कहासुनी हुई। इसी दौरान आरोपी ने तलवार से वार कर उसकी हत्या कर दी।

एसपी ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें | Crime in Deoria: देवरिया में बढ़ा अपराधों का ग्राफ, चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एसपी देवरिया विक्रांत वीर ने प्रेस कांफ्रेंस में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी रामेश्वर राजभर को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल तलवार भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश करेगी।

 










संबंधित समाचार