देवरिया में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पांच महीने बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे
देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली में फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देवरिया: जनपद के रुद्रपुर कोतवाली में फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपित को पांच माह बाद मल्लाह टोली वार्ड के कुलदीप साहनी को पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर सेमरौना पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। जहां न्यायालय ने आरोपित को जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
Crime in Deoria: देवरिया में नरकंकाल मिलने से हड़कंप, चर्चाएं चरम पर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोतवाल रतन कुमार पाण्डेय ने बताया कि कोतवाली में आरोपित के विरुद्ध सितंबर 2024 माह में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था। पीड़िता की मां के शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें |
देवरिया में चोरी, मुबंई से पकड़वा दिया चोर, देखिये चौंकाने वाला खुलासा
मुकदमा दर्ज होने के बाद दुष्कर्म का आरोपित युवक फरार चल रहा था। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। वह चकमा देकर फरार हो जा रहा था। मंगलवार को पुलिस घेराबंदी के आगे फंस गया।