Murder in Gorakhpur: गोरखपुर में युवक की हत्‍या, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवक की हत्‍या का मामला सामने आया है। युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में जंगल से बरामद किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर में युवक की हत्‍या (फाइल फोटो )
गोरखपुर में युवक की हत्‍या (फाइल फोटो )


गोरखपुर: जनपद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में कुसम्ही जंगल में बुढ़िया माता मंदिर के पास से बरामद किया गया। माना जा रहा है कि युवक की हत्या कुछ दिन पहले की गई और शव को यहां ठिकाने लगाने के लिये फेंक दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

जानकारी के मुताबिक कुसम्ही जंगल में गए चरवाहों ने बुढ़िया माता मंदिर के पास झाड़ी में 30 वर्षीय युवक का शव देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। 

पुलिस के मुताबिक युवक के शरीर पर नीला जींस और काला जूता था। पुलिस आसपास के लोगों को बुलाकर कपड़े से पहचान कराने की कोशिश करने में जुटी है। आशंका जताई जा रही है कि एक सप्ताह पहले युवक की हत्या की गई है।










संबंधित समाचार