केरल में हत्या के आरोपी चमोली से गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

केरल के त्रिचूर में एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने के बाद यहां छिपे चार आरोपियों को चमोली एसओजी, उत्तराखंड विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और केरल पुलिस के संयुक्त दल ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया ।

हत्या के आरोप मे  गिरफ्तार (फ़ाइल)
हत्या के आरोप मे गिरफ्तार (फ़ाइल)


केरल: त्रिचूर में एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने के बाद यहां छिपे चार आरोपियों को चमोली एसओजी, उत्तराखंड विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और केरल पुलिस के संयुक्त दल ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया ।

चमोली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार चारों आरोपियों पर 21 फरवरी 2023 को त्रिचूर जिले के चेरपू क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या का आरोप है।

हत्या की जांच पड़ताल के दौरान केरल पुलिस को आरोपियों के चमोली जिले के गोपेश्वर में छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद उसने चमोली पुलिस से उन्हें ढूंढने में मदद मांगी।

चमोली के पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने इस पर तत्काल एक पुलिस दल का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की जिसके बाद चारों हत्यारोपियों को गोपेश्वर बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान त्रिचूर जिले के करप्पम वेट्टिल क्षेत्र के निवासी आमिर (30), कोडककट्टी क्षेत्र के निवासी अरूण (21), कुरुमबिल्ला के निवासी सोहेल (23) और कुरूमिथ निवासी निरंजन (22) के रूप में हुई है।










संबंधित समाचार