Mumbai: एनसीपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, रोजगारी से लेकर किसान आंदोलन तक के बारे में कही ये बातें

डीएन ब्यूरो

मुंबई में एनसीपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की है। जिसमें महाराष्ट्र में रोजगारी से लेकर देश में चल रहे किसान आंदोलन के बारे में कई बातें कही गई हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



मुंबईः एनसीपी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें महाराष्ट्र में बेरोजगारो को नौकरी देने की बात कही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस एनसीपी मंत्री नवाब मलिक के नेतृत्व में हुई, एनसीपी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस महाराष्ट्र में बेरोजगारो को 80,000 से ज्यादा नौकरीया देने की बात कही।

देश में चल रहे किसान आंदोलन पर नवाब मलिक ने कहा कि करीब 3 महीने से किसान परेशान हैं और अपनी आवाज़ को सरकार तक पहुचाने की कोशिश कर रहे है। वही उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के अलावा देश के अलफ राज्यों के किसान करीब 9 दिन से ज्यादा धरने पर बैठे आन्दोलन कर रहे है। नवाब ने कहा कि मोदी सरकार ने जो किसान बिल पारित किया है उसमे 3 में से केवल 1 ही अधिकार राज्य सरकार को दिया है और 2 अधिकार अपने पास रखा है।

8 दिसंबर को भारत बंद पर कहा कि एनसीपी किसानों के साथ है और एनसीपी के कार्यकता सड़को पर उतर कर शांति तरीके सरकार का विरोध करेंगे। वहीं बीजेपी मंत्री रविशंकर प्रसाद के एनसीपी के दोहरे वाले प्रतिक्रिया पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने तगड़ा जवाब देते हुए कहा की बीजेपी किसानों के ऊपर अत्याचार करने वाली सरकार बताया, नवाब ने कहा हमारे कार्यकर्ता शांति तरीके से किसानों के हितों में सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे ।










संबंधित समाचार