Kanpur Dehat: सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन
यूपी के कानपुर देहात में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
कानपुर देहात: जनपद में रविवार को सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। घर के बाहर खड़े मां-बेटे को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया, जिससे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रसूलाबाद झींझक मार्ग पर महाराजपुर मोड़ के पास हुआ।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल महिला को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से कानपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद आक्रोशित स्वजन व ग्रामीणों ने सड़क पर बल्ली डालकर जाम लगा दिया।
यह भी पढ़ें |
Deoria: सड़क हादसे में दंपति समेत तीन लोगों की हुई मौत
दरअसल, मंगलपुर के महाराजपुर गांव निवासी 46 वर्षीय नीलम व उनका बेटा 18 वर्षीय हेमंत व बेटी प्रिंशी रविवार सुबह करीब पांच बजे टहलने गए थे। वापस आकर वे घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान रसूलाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने मां बेटे को टक्कर मार दी, जिससे हेमंत की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में नीलम गंभीर रूप से घायल हो गई।
आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़े ग्रामीण
आनन-फानन में स्वजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद लेकर पहुंचे, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही नीलम की भी मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क पर बल्ली डाल जाम लगा दिया और आरोपित पिकअप चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। घटना के बाद सीओ देवेंद्र कुमार व नायब तहसीलदार जमील अहमद टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन व ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़े हैं।
यह भी पढ़ें |
मैनपुरी में एक बकरी ने अजीब बच्चे को दिया जन्म, देखने के लिए जुटी भीड़, कुदरत के अजूबे से जोड़ रहे लोग