Prayagaraj: रसूलाबाद घाट अब शहीद चंद्रशेखर आजाद घाट के नाम से जाना जाएगा

डीएन ब्यूरो

यूपी के प्रयागराज में रसूलाबाद घाट अब शहीद चंद्रशेखर आजाद घाट के नाम से जाना जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

रसूलाबाद घाट
रसूलाबाद घाट


प्रयागराज: जनपद में गंगा नदी किनारे प्राचीन रसूलाबाद घाट का नाम बदल दिया गया है। अब यह शहीद चंद्रशेखर आजाद घाट के नाम से जाना जाएगा। नगर निगम में पास हुए प्रस्ताव पर मेयर की मुहर के बाद घाट का नाम बदला गया है।

यह भी पढ़ें | Prayagraj: एप के माध्यम से ई-रिक्शा और ई-ऑटो बुक कर सकेंगे महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालु

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर घाट का नाम बदला गया है। इस घाट का नाम अमर शहीद के नाम पर करने के लिए 1991 में हुई नगर निगम की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था। इसे महापौर गणेश केसरवानी ने अनुमोदित कर दिया है। महापौर ने अफसरों को निर्देश दिया है कि जल्द शिलापट्ट बनवाकर यहां नाम स्थापित करा दिया जाये।

यह भी पढ़ें | Kanpur Dehat: सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन

घाट पर हुई थी शहीद चंद्रशेखर आजाद की अंत्येष्ठि 
इसी घाट पर शहीद चंद्रशेखर आजाद की अंत्येष्ठि हुई थी। घाट पर उनके नाम का स्मारक भी लगाया गया है। मेयर ने सदन में पारित संकल्प के अनुसार रसूलाबाद घाट का नाम चंद्रशेखर आजाद घाट घोषित कर दिया और जल्द ही शिलापट्ट लगवाकर इसका लोकार्पण कराने के निर्देश दिये हैं।










संबंधित समाचार