Fatehpur: खाद्यान्न व चीनी के लाभांश की कोटेदारों ने की मांग, सीएम को भेजा ज्ञापन
यूपी के फतेहपुर में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि यूपी के कोटेदार शासन के आदेशानुसार राशन वितरण करते हैं। साथ ही कोरोना काल में भी उत्तर प्रदेश के कोटेदार प्रधानमंत्री अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निःशुल्क राशन का वितरण किया गया।
फतेहपुर: जनपद में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि यूपी के कोटेदार शासन के आदेशानुसार राशन वितरण करते हैं। साथ ही कोरोना काल में भी उत्तर प्रदेश के कोटेदार प्रधानमंत्री अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निःशुल्क राशन का वितरण किया गया। कोरोना काल में कोटेदारों ने अपना व अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते हुए सरकार के आदेश पर ई-पास मशीन से राशन वितरण किया था।
यह भी पढ़ें |
Prayagaraj: रसूलाबाद घाट अब शहीद चंद्रशेखर आजाद घाट के नाम से जाना जाएगा
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इसकी सराहना पूरे भारत में कई गई थी और भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को प्रशस्ति पत्र दिया था, लेकिन उत्तर प्रदेश के कोटेदारों को लाभांश 90 रुपये कुंतल ही मिलता है, जबकि अन्य राज्यों में दो सौ रुपये कुंतल और गुजरात में 20 हजार रुपए की मिनिमम इनकम की गारंटी दी जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Kanpur Dehat: सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन
इसलिए अन्य राज्यों की तरह लाभांश व मानदेय दिया जाए नहीं तो जवाहर भवन लखनऊ का पूरे प्रदेश के कोटेदार घेराव करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।