फतेहपुर में एक टॉफी के लिए युवक का सिर फोड़ा, 3 सगे भाइयों पर केस दर्ज

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक टॉफी के लिए दुकानदार ने अपने सगे भाइयों के साथ मिलकर एक युवक का सिर फोड़ दिया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल होकर मरणासन्न हो गया। पीड़ित की तहरीर पर स्थानीय थाना पुलिस ने आरोपियों पर मारपीट के साथ जानलेवा धमकी आदि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

ललौली थाना फाइल फोटो
ललौली थाना फाइल फोटो


फतेहपुर: जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक टॉफी के लिए दुकानदार ने अपने सगे भाइयों के साथ मिलकर युवक का सिर फोड़ दिया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल होकर मरणासन्न हो गया। पीड़ित की तहरीर पर स्थानीय थाना पुलिस ने आरोपियों पर मारपीट के साथ जानलेवा धमकी आदि की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

डाइनमाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के बनरसी का पुरवा गांव निवासी कपूर सिंह का बेटा सुनील सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जय सिंह पुत्र राम सिंह की गांव में परचून की दुकान है। बीते बुधवार की शाम करीब 7 बजे सुनील दुकान से सामान लेने गया था। इस दौरान सुनील ने दुकान में रखें जार से एक टॉफी निकाल ली। इतने में दुकानदार सुनील को गाली गलौज करने लगा। साथ ही टॉफी के पैसे देने की बात कहते हुए सुनील ने विरोध किया।

यह भी पढ़ें | मोदी, योगी व मोहन भागवत की हो पहले डीएनए जांच: स्वामी प्रसाद मौर्य

भाइयों के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम

आरोप है कि इससे नाराज दुकानदार ने अपने भाई शिवसिंह और ज्ञानसिंह को बुला लिया। उपरोक्त सभी लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और हमला बोल दिया। घटना में सुनील का सिर फट गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोंटों के निशान हैं। इस मामले में पीड़ित ने स्थानीय थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायती पत्र दिया है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर व्यापारिक संकट: ठहराव बढ़ाने और सुविधाएं बहाल करने की मांग तेज

थानाध्यक्ष वृंदावन राय ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर पीड़ित ने तहरीर दी है। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ जान से मारने की धमकी के साथ अन्य सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार