मोदी, योगी व मोहन भागवत की हो पहले डीएनए जांच: स्वामी प्रसाद मौर्य
तीन दिन पूर्व विवाह के दौरान दो पक्षों के विवाद के मामले में युवक की मौत हो गई और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसको लेकर आरएसएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीड़ित परिवार के परिजनों को सांत्वना देने के लिए रायबरेली पहुंचे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
रायबरेली: जिले में तीन दिन पूर्व विवाह के दौरान दो पक्षों के विवाद के मामले में एक युवक की मौत हो गई थी और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस संबंध में आरएसएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीड़ित परिवार के परिजनों को सांत्वना देने के लिए रायबरेली पहुंचे हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस पर जमकर आरोप लगाए। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी पर जमकर पलटवार किया। आरएसएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि गुंडे माफियाओं ने विवाह के दौरान शैलेंद्र मौर्य की पीट पीट-कर हत्या कर दी तो वहीं उसके भाई को साजिशन अस्पताल में करने की तैयारी चल रही है। अभी तक योगी की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार तक नहीं किया है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में एक टॉफी के लिए युवक का सिर फोड़ा, 3 सगे भाइयों पर केस दर्ज
इस भ्रष्ट सरकार में पुलिस और अधिकारी पूरी तरीके से गुंडे और माफियाओं को बचाने का काम कर रहे हैं। अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के डीएनए की जांच की बात कही थी। इस मामले पर आरएसएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि डीएनए की जांच तो सबसे पहले योगी, मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा समय-समय पर भाषणों के दौरान इस तरह के बड़ बोलेपन की भाषा का प्रयोग करना यह अज्ञानता को दर्शाता है। उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही करप्शन को दूर करने की बात कहते हैं, लेकिन उनके मातहत अधिकारी और कर्मचारी इसी करप्शन के सहारे गुंडे, माफिया और अराजक तत्वों को अपनी शरण दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: पांच लोगों को बैठाकर जा रहा युवक हुआ हादसे का शिकार, मासूम सहित मां की दर्दनाक मौत