Raebareli: पांच लोगों को बैठाकर जा रहा युवक हुआ हादसे का शिकार, मासूम सहित मां की दर्दनाक मौत
यूपी के रायबरेली में बहन व भांजे और भांजियों को मोटरसाइकिल से लेकर जा रहा एक युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
रायबरेली: जिले में बहन व भांजे-भांजियों को मोटरसाइकिल से लेकर जा रहा एक युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। युवक की बाइक सामने से जा रहे ट्रक से टकरा गई, जिससे उसकी बहन व एक साल के भांजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि युवक व उसकी दो भांजियां घायल हो गईं। इनमे से एक की हालत गंभीर है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला सलोन थाना क्षेत्र का है। सलोन मानिकपुर सड़क मार्ग पर लालपुर तिराहे के पास 22 वर्षीय सज्जन गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता निवासी जनवामऊ थाना नवाबगंज जिला प्रतापगढ़ अपनी 35 वर्षीय बहन सुषमा गुप्ता पत्नी वीरेंद्र कुमार गुप्ता निवासी नाइन थाना सलोन व उनके 3 बच्चों को लेकर उसके ससुराल छोड़ने के लिये जा रहा था। युवक जब गांव लालापुर तिराहे पहुंचा तो बाइक पर बंधा बैग बगल से जा रहे ट्रक में फंस गया, जिसके कारण उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।
यह भी पढ़ें |
मोदी, योगी व मोहन भागवत की हो पहले डीएनए जांच: स्वामी प्रसाद मौर्य
दुर्घटना में उसकी बहन सुषमा गुप्ता व एक साल के भांजे कृष्ण गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वह खुद भी घायल हो गया। इस हादसे में भांजी वामिका गुप्ता और पूर्णिमा गुप्ता भी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सलोन भेजा गया है।
थाना सलोन इंचार्ज जेपी सिंह ने बताया कि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं डंपर को कब्जे में ले लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: पेशी पर आये बंदी ने सिपाही की आंख में झोंका मिर्ची पाउडर, भगाने का किया प्रयास