Accident in Deoria: साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार गड्ढे में गिरी, एक की मौत

डीएन ब्यूरो

यूपी के देवरिया में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

दीपक (फाइल फोटो)
दीपक (फाइल फोटो)


देवरिया: जनपद में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए कब्जे में ले लिया। 

यह भी पढ़ें | Raebareli: पांच लोगों को बैठाकर जा रहा युवक हुआ हादसे का शिकार, मासूम सहित मां की दर्दनाक मौत

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पथरदेवा थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीश मुंडेरा चौराहे पर मंगलवार की शाम साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित तेज रफ़्तार कार गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Basti: ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

कार सवार बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी बुजुर्ग गांव के निवासी थे, जिसमें मौके पर कार सवार दीपक यादव की मौत हो गई। वहीं ओमप्रकाश व पप्पू समेत अन्य घायलों का इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में कराया गया। 










संबंधित समाचार