Deoria: धारदार हथियार से मजदूर की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

डीएन ब्यूरो

यूपी के देवरिया में धारदार हथियार से मजदूर की हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


देवरिया: जनपद के बरहज में कब्रिस्तान के समीप शटरिंग मजदूर की हत्या का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें | Deoria: बहन को संतान न होने पर साले ने बहनोई को उतारा मौत के घाट

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बरहज-रूदपुर मार्ग पर मंगलवार की सुबह कपरवार पश्चिम टोला में कब्रिस्तान के पास एक युवक का शव मिला है। मृतक के मुंह को गमछे से बांधा गया था। उसके शरीर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। युवक के शव से कुछ दूर मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त हो सकी। जानकारी के मुताबिक मृतक शटरिंग का काम करता था।

यह भी पढ़ें | देवरिया में दबंगों ने की दलित युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

युवक की शिनाख्त कपरवार गांव निवासी 30 वर्षीय सुनील प्रसाद पुत्र नेबूलाल के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने ससुराल पक्ष के तीन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की।  










संबंधित समाचार