फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर व्यापारिक संकट: ठहराव बढ़ाने और सुविधाएं बहाल करने की मांग तेज
उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मल्होत्रा ने फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर व्यापारिक गतिविधियों को पुनर्जीवित करने के लिए गाड़ियों के ठहराव का समय बढ़ाने और लोडिंग-अनलोडिंग सेवाएं बहाल करने की मांग की। व्यापारियों ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
फतेहपुर: उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मल्होत्रा ने फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर व्यापारिक गतिविधियों को पुनर्जीवित करने के लिए गाड़ियों के ठहराव का समय बढ़ाने और लोडिंग-अनलोडिंग सेवाएं बहाल करने की मांग की। व्यापारियों ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार व्यापारियों का कहना है कि कोरोना महामारी से पहले स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस और चौरी चौरा एक्सप्रेस जैसी गाड़ियों का ठहराव 5 मिनट का होता था, जिससे सामान की लोडिंग और अनलोडिंग आसान थी। महामारी के बाद इन गाड़ियों के ठहराव का समय घटाकर 2 मिनट कर दिया गया, जिससे पार्सल सेवाएं बाधित हो गईं हैं।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में एक टॉफी के लिए युवक का सिर फोड़ा, 3 सगे भाइयों पर केस दर्ज
व्यापारियों को हो रहा नुकसान
फतेहपुर स्टेशन पर लोडिंग और अनलोडिंग बंद होने से व्यापारियों का कामकाज प्रभावित हो गया है। व्यापारी रेल परिवहन पर निर्भर रहते हैं, लेकिन गाड़ियों के ठहराव समय में कमी और सुविधाओं के अभाव के कारण व्यापार लगभग ठप हो गया है। उन्होंने बताया कि सब्जियों और मछलियों की बुकिंग के लिए कई पार्टियों से बातचीत हो चुकी है, लेकिन रेलवे की सुविधाएं चालू न होने से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापारियों ने रेलवे प्रशासन से फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों का ठहराव समय 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट करने और लोडिंग-अनलोडिंग सेवाओं को पुनः शुरू करने की अपील की। उनका कहना है कि इससे व्यापारिक गतिविधियां तेज होंगी और रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: दिल्ली-हावड़ा हाईवे पर फर्राटा भरते पेट्रोल टैंकर में लगी भीषण आग