Monsoon Session: सदन में हंगामा करने पर AAP सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से किया निलंबित
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को बुधवार को उच्च सदन से निलंबित कर दिया गया है। डायनामाइट न्यूज़ पर पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बुधवार को मौजूदा सप्ताह की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है। सांसद संजय सिंह को सदन में सभापति के आसान की ओर कागज फाड़कर फेकने और राज्यसभा की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए सस्पेंड किया गया है।
संजय सिंह को निलंबित करने के बाद सदन की कार्यवाही पहले 15 मिनट तथा उसके बाद दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई।
AAP MP Sanjay Singh suspended from Rajya Sabha for the remaining part of the current week for shouting slogans, tearing papers and throwing them toward the Chair yesterday: Deputy Chairman Rajya Sabha#SanjaySingh pic.twitter.com/dUTLnZpxPT
यह भी पढ़ें | Monsoon Session: संसद में हंगामा, राज्यसभा की तीन और विपक्षी सांसद सस्पेंड, अब तक 27 MP निलंबित
— Dynamite News (@DynamiteNews_) July 27, 2022
शून्यकाल के दौरान स्थगन के बाद कार्यवाही शुरू होने पर उप सभापति हरिवंश ने सदन को सूचित करते हुए आप सांसद संजय सिंह को निलंबित किया। उप सभापति हरिवंश ने सदन में कहा कि संजय सिंह ने कल सभापति के आसान की ओर कागज फाड़कर फेकें थे। इसके साथ ही उन्होंने सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए नारेबाजी की ओर हंगामा किया। संजय सिंह का यह आचरण सदन के मान्य नियमों के अनूकूल नहीं पाया गया है। इसलिए उनके विरूद्ध नियम 256 के तहत कार्रवाई की जायेगी। इसके बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने संजय सिंह को सदन की इस सप्ताह की शेष कार्यावधि के लिए निलंबित किये जाने का प्रस्ताव किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।
इसके बाद हरिवंश ने संजय सिंह को सदन से चले जाने और कार्यवाही सही तरीके से चलने देने की अपील की और सदन की कार्यवाही 12.03 बजे 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी।
यह भी पढ़ें |
Sanjay Singh: आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत
बता दें कि, कल सदन की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न करने के कारण 19 सदस्यों को सदन की इस सप्ताह की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था उनमें तृणमूल कांग्रेस की सुष्मिता देव, मौसम नूर, शांता क्षेत्री, डोला सेन, शांतनु सेन, अबीर रंजन विश्वास, मौहम्मद नदीमुल हक, द्रमुक के एम एच अब्दुल्ला, एस कल्याण सुंदरम, आर गिरिरंजन, एन आर एलेनगोवान, एम षणमुगम, कनिमझी एन वी एन शोमु, टीआरएस के बी एल यादव, रविंद्रवदी राजू, दामोदरराव दिवाकोंडा, माकपा के वी शिवदासन, भाकपा के संतोष कुमार पी और ए ए रहीम शामिल हैं। इस तरह से अब तक इस सप्ताह सबसे अधिक 20 सदस्य निलंबित किये जा चुके हैं।