Monsoon Session: संसद में हंगामा, राज्यसभा की तीन और विपक्षी सांसद सस्पेंड, अब तक 27 MP निलंबित

डीएन ब्यूरो

संसद के मानसून सत्र में गतिरोध जारी है। राज्यसभा में हंगामा करने पर तीन और विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राज्यसभा की तीन और विपक्षी सांसद सस्पेंड
राज्यसभा की तीन और विपक्षी सांसद सस्पेंड


नई दिल्ली: मानसून सत्र के आज नौवें दिन भी संसद में गतिरोध जारी है। विपक्ष आज भी महंगाई के मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा करता दिखा। हंगामा करने के चलते राज्यसभा के तीन और विपक्षी सांसदों को आज निलंबित कर दिया गया। 

राज्य सभा की पीठासीन उपसभापति ने गुरूवार को आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद सुशील कुमार गुप्ता, संदीप पाठक और निर्दलीय सांसद अजीत कुमार भुयान को सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया। ये सांसद इस सप्ताह के शेष दिनों के लिए संसद की कार्यवाही में भाग नहीं ले पाएंगे। 

अब तक मानसून सत्र के दौरान 23 राज्यसभा सांसदों और 4 लोकसभा सांसदों सहित कुल 27 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है।

बुधवार को निलंबित किए गए विपक्षी सांसद कल से संसद के बाहर धरने पर बैठे हैं। सांसद अपने निलंबन का विरोध कर करने के लिए गांधी प्रतिमा के सामने 50 घंटे का धरना दे रहे है। सांसदों का कहना है कि वह शुक्रवार तक इस धरने को जारी रखेंगे। 

बता दें कि हंगामा करने के चलते लोकसभा में 4 कांग्रेस सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है। वहीं 19 राज्यसभा सांसदों को इस हफ्ते के लिए सदन से निलंबित किया गया है।










संबंधित समाचार