Sanjay Singh Video: देखिये वो वीडियो जिसकी वजह से आप सांसद संजय सिंह राज्यसभा से हुए निलंबित

डीएन संवाददाता

आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह को सोमवार को राज्य सभा से निलंबित कर दिया गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में आप वो वीडियो देख सकते हैं, जिस कारण संजय सिंह संसद से बाहर हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह को पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। 

नेता सदन पीयूष गोयल ने इस बारे में सदन में प्रस्ताव लाया जिसे ध्वनिमत से मंजूर किया गया। इसके बाद आसन ने यह फैसला किया और संजय सिंह को पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट की वीडियो में आप वो वीडियो देख सकते है, जिस कारण संजय सिंह को निलंबित किया गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब सदन की कार्यवाही चल रही थी और सांसद सवाल पूछ रहे थे, इसी दौरान आप सांसद संजय सिंह चेयरमैन की कुर्सी के सामने आकार जोर-जोर से कुछ बोल रहे थे। वो आसन की तरफ हाथ किए हुए थे। इस दौरान सभापति जगदीप धनखड़ लगातार उन्हें अपनी सीट पर बैठने को कह रहे हैं।

सभापति लगातार संजय सिंह को अपनी जगह पर जाने के लिए कह रहे थे। जब संजय सिंह अपनी सीट पर नहीं गए तो सभापति ने कहा कि आई टेक द नेम ऑफ संजय सिंह.. उन्होंने कहा कि संजय सिंह का मैं नाम लेता हूं। इस दौरान सभापति सदन में नेता पीयूष गोयल की तरफ देखने लगे। 

नेता सदन पीयूष गोयल ने इस बारे में सदन में प्रस्ताव लाये जिसे ध्वनिमत से मंजूर किया गया। इसके बाद आसन ने यह फैसला किया।










संबंधित समाचार