Winter Session-2021: सांसदों के निलंबन के खिलाफ कल धरना देंगे विपक्षी नेता, जानिये क्या बोले राज्यसभा सभापति

डीएन ब्यूरो

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्य सभा के 12 सांसदों के निलंबन का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। सांसदों के निलंबन के खिलाफ कल विपक्षी पार्टियों ने धरना देने का ऐलान किया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये इस मुद्दे पर क्या बोले राज्य सभा सभापति

विपक्षी दलों ने राज्यसभा सभापति एम वेंकैया नायडू से की मुलाकात
विपक्षी दलों ने राज्यसभा सभापति एम वेंकैया नायडू से की मुलाकात


नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्य सभा के 12 सांसदों के निलंबन का मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर शीतकाली सत्र का दूसरे दिन भी विपक्ष ने भारी हंगामा किया, जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी दलों के नेताओं ने कल गांधी प्रतिमा के सामने धरना देने का ऐलान किया है। सभी निलंबित सांसद भी कल संसद में गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना देंगे।

सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठाया। उन्होंने इस कार्रवाई को नियमों के खिलाफ बताते हुए निलंबन वापस लेने का अनुरोध किया, जिसे राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने खारिज कर दिया। 12 निलंबित विपक्षी सांसद राज्यसभा के सभापति को अपने निलंबन को निरस्त करने के लिए पत्र लिखेंगे। 

मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में विपक्षी दल के आठ नेताओं ने आज राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की और उनसे 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करने पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया। सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा सभापति नायडू ने उनसे कहा कि सदन के निलंबित सदस्यों से माफी मांगे बिना यह संभव नहीं है।

राज्यसभा से जिन 12 सांसदों को शीतकालीन सत्र के लिये निलंबित किया गया है, उनमें कांग्रेस के 6, शिवसेना के 2 तृणमूल कांग्रेस के 2 सांसद, सीपीएम और सीपीआई के 1-1सांसद शामिल हैं। मानसून सत्र में दुर्व्यवहार के कारण इनको निलंबित किया गया।  










संबंधित समाचार