Parliament Winter Session: सांसदों के निलंबन के खिलाफ संसद भवन में राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्षी नेताओं का धरना
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्य सभा के 12 सांसदों के निलंबन का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। इस मामले को लेकर राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्षी नेता संसद भवन में धरना दे रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन हंगामे को लेकर राज्य सभा के 12 सांसदों के निलंबन का मामला गरमाता जा रहा है। इस मामले को लेकर विपक्षी दल सत्ताधारी भाजपा पर लगातार हमलावर हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्षी नेता आज भी संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दे रहे हैं और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
संसद भवन परिसर में गुरूवार को धरना दे रहे विपक्षी दलों के नेता 'मोदी सरकार हाय हाय और लोकतंत्र हत्या बंद करो' के नारे लगा रहे हैं। इससे पहले विपक्षी दलों ने कल भी सांसदों के निलंबन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की थी।
यह भी पढ़ें |
Winter Session-2021: सांसदों के निलंबन के खिलाफ कल धरना देंगे विपक्षी नेता, जानिये क्या बोले राज्यसभा सभापति
विपक्षी दलों का कहना है कि निलंबन रद्द होने तक वे इसी तरह हर रोज धरना देंगे। इस दौरान सदन के भीतर भी विपक्ष ने इसी मुद्दे पर कल भी जमकर हंगामा काटा, जिसके चलते प्रश्नकाल और शून्यकाल बाधित रहा और राज्यसभा की कार्यवाही नहीं चलने दी।
यह भी पढ़ें |
Parliament Session: राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन पर बवाल, विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक कर बनाई ये रणनीति
राज्यसभा से जिन 12 सांसदों को शीतकालीन सत्र के लिये निलंबित किया गया है, उनमें कांग्रेस के 6, शिवसेना के 2 तृणमूल कांग्रेस के 2 सांसद, सीपीएम और सीपीआई के 1-1सांसद शामिल हैं। मानसून सत्र में दुर्व्यवहार के कारण इनको निलंबित किया गया।