मोदी का दो दिवसीय पूर्वोत्तर दौरा शुरू, तीन राज्यों में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्वोत्तर का अपना दो दिवसीय दौरा शुरू किया जहां वह मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में शपथ ग्रहण समारोहों में भाग लेंगे और असम मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बंद कमरे में एक बैठक भी करेंगे।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्वोत्तर का अपना दो दिवसीय दौरा शुरू किया जहां वह मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में शपथ ग्रहण समारोहों में भाग लेंगे और असम मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बंद कमरे में एक बैठक भी करेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मोदी विमान से गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे, जहां असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य तथा अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वहां से वह एक हेलीकॉप्टर से शिलॉन्ग रवाना हो गए।
मेघालय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा उनकी अगवानी करेंगे। शाह और नड्डा सोमवार को मेघालय पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें |
प्रणव मुखर्जी ने प्रदान किए साल 2017 के पद्म पुरस्कार
मोदी मेघालय में कोनराड संगमा नीत सरकार और नगालैंड में नेफ्यू रियो की अगुवाई वाली सरकार के शपथ ग्रहण समारोहों में भाग लेंगे।
वह शाम को गुवाहाटी लौटेंगे और असम मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बंद कमरे में एक बैठक करेंगे।
प्रधानमंत्री बुधवार को माणिक सरकार की अगुवाई में भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए अगरतला रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी: भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर आशावान हैं प्रवासी भारतीय
प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर कामरूप महानगर प्रशासन ने सात और आठ मार्च को पूरे जिले के क्षेत्र को ‘नो ड्रोन फ्लाई जोन’ घोषित किया है।