Mi-17 emergency landing: वायु सेना के हेलिकॉप्टर की सिक्किम में आपात लैंडिंग
वायु सेना के एक एम आई-17 हेलिकॉप्टर को आज खराब मौसम के कारण सिक्किम के मुक्तांग क्षेत्र में आपात स्थिति में उतरना पड़ा।
नयी दिल्ली: वायु सेना के एक एम आई-17 हेलिकॉप्टर को आज खराब मौसम के कारण सिक्किम के मुक्तांग क्षेत्र में आपात स्थिति में उतरना पड़ा।
A Mi-17 helicopter of IAF with 6 personnel on board was made a force landing 10 nautical miles short of designated helipad due to bad weather. It was on routine air maintenance sortie from Chaten to Mukutang in Sikkim today. All 6 personnel on board are safe, 1 person injured
यह भी पढ़ें | Rajasthan: पाकिस्तानी सीमा से सटे हाइवे पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग, बना नया इतिहास
— ANI (@ANI) May 7, 2020
वायु सेना के अनुसार आपात स्थिति में उतारे जाने के दौरान हेलिकाॅप्टर को क्षति पहुंची है लेकिन उसमें सवार सभी 6 सैन्यकर्मी सुरक्षित हैं। केवल एक सैन्यकर्मी को चोट लगी है। हेलिकॉप्टर में सवार सैन्यकर्मियों में चार वायु सेना के और दो सेना के हैं।
दो हेलिकॉप्टरों को सहायता के लिए घटनास्थल रवाना किया गया है। साथ ही निकट की यूनिट से सेना की एक टीम भी राहत और बचाव अभियान के लिए रवाना की गयी है। यह हेलिकॉप्टर चाटन से सिक्किम में मुक्तांग में नियमित रख रखाव उडान पर था और यह सुबह पौने सात बजे रवाना हुआ था। खराब मौसम के कारण इसे गंतव्य से 10 समुद्री मील पहले ही उतरना पड़ा।
यह भी पढ़ें |
बेंगलुरू में वायु सेना का मिराज प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत
दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया गया है। (वार्ता)