बेंगलुरू में वायु सेना का मिराज प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत
वायु सेना का एक प्रशिक्षु मिराज 2000 विमान बेंगलुरू के हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) हवाई अड्डे पर आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में दो पायलट की मृत्यु हो गयी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
बेंगलुरू: वायु सेना का एक प्रशिक्षु मिराज 2000 विमान बेंगलुरू के हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) हवाई अड्डे पर आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में दोनों पायलटों की मृत्यु हो गयी
वायु सेना के अनुसार एचएएल ने हाल ही में इस विमान को उन्नत यानी अपग्रेड किया था और इसकी परीक्षण उडान चल रही थी। आज सुबह साढे दस बजे इस विमान ने एएएएल की हवाई पट्टी से उडान भरी लेकिन इसके बाद इसमें कुछ खराबी आ गयी।
यह भी पढ़ें |
ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका, स्टार्क भी टेस्ट सीरीज से बाहर
यह भी पढ़ें |
फुटबाल: एशियन कप क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरू की
दुर्घटना के बाद विमान में सवार दोनों पायलटों ने पैराशूट की मदद से छलांग लगाई लेकिन बाद में दोनोंं की मृत्यु हो गयी। मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि एक पायलट की मौत दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे पर उतरने के कारण हुई है। हालाकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिये गये हैं। इससे पहले वर्ष 2012 में भी दो मिराज विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। (वार्ता)