वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वायु सेना को दी बधाई, कहा- वायु सेना की कार्रवाई महापराक्रम
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में वायु सेना की कार्रवाई को ‘महापराक्रम’ बताते हुए वायु सेना को बधाई दी है । डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
नई दिल्ली: भातर सरकार ने जिस तरह से पुलवामा हमले का जवाब दिया है, उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। इस मौके पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में वायु सेना की कार्रवाई को ‘महापराक्रम’ बताते हुए वायु सेना को बधाई दी है।
जावड़ेकर ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि वायु सेना ने जबरदस्त पराक्रम किया है। देश की रक्षा के लिए जरुरी कदम उठाया गया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके लिए सेना को पूरी छूट दी थी। पूरा देश उसके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश को प्रधानमंत्री पर पूरा विश्वास है ।
यह भी पढ़ें |
पाकिस्तान के पेशावर शहर में सिख कारोबारी की गोली मारकर हत्या
जावड़ेकर ने कहा कि पुलवामा की घटना के बाद इसके साजिशकर्ता को 100 घंटे में मार गिराया गया। पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीना गया और वहां से अयात किये जाने वाले सामान पर 200 प्रतिशत शुल्क लगाया गया । इसके साथ ही जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा को वापस लिया गया तथा भारत के हिस्से का पानी पाकिस्तान नहीं जाने का निर्णय किया गया ।
उल्लेखनीय है कि भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को तड़के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढांचों पर भारी बमबारी की जिससे कई आतंकवादी कैंप पूरी तरह से नेस्तनाबूद हो गये ।
यह भी पढ़ें |
Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार
कैबिनेट की रक्षा मामलो की समिति की भी आज सुबह बैठक हुयी जिसमें प्रधानमंत्री और वरिष्ठ मंत्री उपस्थित थे। समझा जाता है कि इस बैठक में वायु सेना की कार्रवाई और इसके बाद की स्थिति की समीक्षा की गयी। (वार्ता)