Rafale Fighter Jets: राफेल के स्वागत की खास तैयारियां, सुरक्षा के लिये अंबाला एयरबेस क्षेत्र में धारा 144 लागू

डीएन ब्यूरो

बहुप्रतीक्षित फाइटर जेट राफेल की पहली खेप फ्रांस से 7000 किलोमीटर की दूरी तय कर कल भारत पहुंच रहे हैं। इसके लिये अंबाला एयरबेस पर खास तैयारियां की गयी है। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली/अंबाला: भारत के लिये सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण और बहुप्रतीक्षित फाइटर जेट राफेल की पहली खेप कल भारत पहुंचने वाली है। पांच राफेल फाइटर जेट कल अंबाला के एयर फोर्स बेस पहुंचेगे, जहां इनके स्वागत के साथ सुरक्षा की व्यापक तैयारियां की गयी है। सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Rafale Fighter Jets: फ्रांस से फाइटर जेट राफेल लेकर उड़े इंडियन पायलट, वाया दुबई पहुंचेंगे अंबाला, जानिये सब कुछ  

राइफल फाइटर जेट की पहली खेप में शामिल पांच विमानों ने कल फ्रांस से भारत के लिये उड़ान भरी। कुल 7000 किलोमीटर की यात्रा के बाद राफेल कल भारत पहुंचेगे। कल शाम राफेल दुबई पहुंच गये थे और अब कल भारत पहुचेंगे। कल ही इन्हें भारतीय वायु सेना के अंबाला एयरबेस पर इन्हें तैनात किया जाएगा। इसी के साथ फाइटर जेट राफेल भारतीय सेना में सक्रिय भागीदारी निभाने लगेंगे।

घातक बमबर्षक और अत्‍याधुनिक मिसाइलों से लैस फाइटर जेट राफेल की सुरक्षा के मद्देनजर अंबाला में धारा 144 लागू कर दी गई है। रिपोर्टों के मुताबिक, एयरफोर्स स्टेशन के आसपास फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर पाबंदी लगा दी गई है। 

भारतीय वायुसेना ने इन लड़ाकू विमानों के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली है। इस मौके पर एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ भी मौजूद रहेंगे।  

इन फाइटर जेट को उड़ाने के लिए कुल 12 पायलटों को ट्रेनिंग दी गई है, जो इसे फ्रांस से लेकर आ रहे हैं। पहली खेप में मौजूद राफेल विमानों में तीन सिंगल सीटर और दो ट्विन सीटर एयर क्राफ्ट हैं। दसॉ द्वारा बनाए गए 5 राफेल फाइटर एयरक्राफ्ट बोरडेक्स स्थित मैरिग्नेक एयरबेस से भारत के लिए कल उड़ चुके हैं।

ये एयरक्राफ्ट एयर टू एयर फ्यूल भरने में सक्षम हैं। मतलब हवा में उड़ते वक्त भी इनमें ईंधन भरा जा सकता है। फ्रांसीसी एयर फोर्स ने भारत को ये विमान आज डेडकेटेड टैंकर सपोर्ट के साथ दिये। भारत ने आज ही दसॉ एविएशन से इन विमानों को हासिल किया। 
 










संबंधित समाचार