भारत, फ्रांस, आस्ट्रेलिया ने त्रिपक्षीय बैठक में नौवहन सुरक्षा और बहुस्तरीय सम्पर्क पर चर्चा की

डीएन ब्यूरो

भारत-फ्रांस-आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को त्रिपक्षीय बैठक में नौवहन सुरक्षा, सागर क्षेत्र से जुड़े साझे वैश्विक विषयों एवं पर्यावरण तथा बहुस्तरीय सम्पर्क को लेकर स्थापित तंत्र के तहत सहयोग बढ़ाने पर सहमति जतायी। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

नौवहन सुरक्षा (फाइल)
नौवहन सुरक्षा (फाइल)


नई दिल्ली: भारत-फ्रांस-आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को त्रिपक्षीय बैठक में नौवहन सुरक्षा, सागर क्षेत्र से जुड़े साझे वैश्विक विषयों एवं पर्यावरण तथा बहुस्तरीय सम्पर्क को लेकर स्थापित तंत्र के तहत सहयोग बढ़ाने पर सहमति जतायी। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारत-फ्रांस-आस्ट्रेलिया ने 20 जून को त्रिपक्षीय वार्ता की । इस वार्ता में भारतीय पक्ष का नेतृत्व मंत्रालय में संयुक्त सचिव (यूरोप पश्चिम) संदीप चक्रवर्ती तथा संयुक्त सचिव प्रमिता त्रिपाठी ने किया। फ्रांसीसी शिष्टमंडल का नेतृत्व निदेशक (एशिया एवं ओसियाना) बेनोएत गाइडी तथा आस्ट्रेलियाई पक्ष का नेतृत्व प्रथम सहायक सचिव (उत्तर एवं दक्षिण एशिया प्रकोष्ठ) गैरी कोवन ने किया।

बयान के अनुसार, तीनों पक्षों ने त्रिपक्षीय वार्ता पर संतोष व्यक्त किया और नौवहन सुरक्षा, सागर क्षेत्र से जुड़े साझे वैश्विक विषयों एवं पर्यावरण तथा बहुस्तरीय सम्पर्क को लेकर स्थापित तंत्र के तहत सहयोग बढ़ाने पर सहमति जतायी ।

इसमें कहा गया है कि तीनों पक्षों ने आगामी महीनों में शुरू होने वाली महत्वपूर्ण परियोजनाओं की पहचान की तथा संयुक्तराष्ट्र महासभा से इतर विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित करने की संभावना तलाशने पर सहमत हुये ।

 










संबंधित समाचार