कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन के वरिष्ठ अधिकारियों ने क्षेत्रीय स्थिति की समीक्षा की

डीएन ब्यूरो

भारत और कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (सीएससी) के अन्य सदस्य देशों के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में सहयोग की समीक्षा की।

कोलंबो सुरक्षा (फाइल)
कोलंबो सुरक्षा (फाइल)


नई दिल्ली: भारत और कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (सीएससी) के अन्य सदस्य देशों के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में सहयोग की समीक्षा की।

मालदीव द्वारा डिजिटल तरीके से आयोजित कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन की उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की सातवीं बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

सीएससी के सदस्य देश भारत, मालदीव, मॉरीशस और श्रीलंका हैं। बैठक में बांग्लादेश और सेशेल्स ने पर्यवेक्षक के तौर पर हिस्सा लिया। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बताया कि बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिसरी ने किया।

मंत्रालय ने कहा कि सदस्य देशों ने पिछले साल मार्च में मालदीव में आयोजित उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) स्तर की पांचवीं बैठक और पिछले जुलाई में कोच्चि में डिप्टी एनएसए स्तर की छठी बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की। अधिकारियों ने सहयोग के विभिन्न स्तंभों के तहत गतिविधियों की प्रगति की भी समीक्षा की और 2023-2024 में गतिविधियों के लिए नए प्रस्तावों पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘सीएससी के सहयोग के पांच स्तंभों के तहत कई गतिविधियां आयोजित की गई हैं। इनमें समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद और कट्टरपंथ का मुकाबला, तस्करी और अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध का मुकाबला, साइबर सुरक्षा, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी की सुरक्षा, मानवीय सहायता तथा आपदा राहत शामिल हैं।’’

अधिकारियों ने बताया कि बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य और सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों की समीक्षा की गई।

 










संबंधित समाचार