न्यू कैलेडोनिया में 7.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी

डीएन ब्यूरो

न्यू कैलेडोनिया में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई है। इस भूकंप से वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग घर छोड़कर इधर-उधर भागने लगे।

न्यू कैलेडोनिया में भूकंप
न्यू कैलेडोनिया में भूकंप


नई दिल्ली: पैसिफिक आइलैंड राष्ट्र न्यू कैलेडोनिया के तट पर सोमवार सुबह 7.3 की तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप से वहां अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल किसी के मरने की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। 

भूकंप के बाद पेसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने वहां सुनामी की चेतावनी जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह भूकंप राजधानी नौमिया से 253 किलोमीटर दूर 29 किलोमीटर की गहराई पर आया था। 

भूकंप के केंद्र से कुछ दूरी पर समुद्री किनारों पर बसे लोगों को सतर्क रहने के लिये कहा गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अक्सर इस इलाके में भूकंप आते ही रहते हैं। इससे पहले भी कई बार भूकंप आ चुका है।

बता दें कि कुथ दिनों पहले ईरान-इराक बॉर्डर पर भी 7.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी जबकि हजारों लोग जख्मी हो गए थे।










संबंधित समाचार