Mansoon in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में राहत की बारिश, मौसम हुआ सुहाना
राजधानी दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को मानसून ने दस्तक दे दी, जिससे मौसम सुहाना हो गया। पढिये, पूरी खबर..
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार राहत की बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया। रिमझिम बारिश के कारण उमस और गर्मी से भी जनता को बड़ी राहत मिली। हालांकि राजधानी के आसपास के कुछ क्षेत्रों में अभी तक मानसून ने दस्तक नहीं दी है, लेकिन समझा जाता है कि एकाध दिन में यहां भी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
Weather Updates: दिल्ली-NCR में ठंड के बीच बारिश, गिरा तापमान, यूपी समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही मंगलवार को दिल्ली में पूरे दिन हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया था। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 25 जून से मॉनसून का पूरी तरह आगमन होगा। हालांकि उससे पहले दिल्ली में मंगलवारो को हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दी है।
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: होली से पहले बदलेगा मौसम का हाल, देश के इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के अलावा मानसून अगले दो दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में पहुंचने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान के तहत 27 जून तक झारखंड की राजधानी रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी। बिहार में 24 जून से 29 जून तक भारी बारिश और बाढ की चेतावनी जारी की गयी है, जिसके मद्देनजर संबंधित जिलाधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी कर दिये गये हैं।