Weather Updates: दिल्ली-NCR में ठंड के बीच बारिश, गिरा तापमान, यूपी समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड के बीच रविवार सुबह को बारिश ने तापमान को और ज्यादा सर्द बना दिया। मौसम विभाग ने यूपी-हरियाणा के लिये अलर्ट जारी किया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

बारिश से दिल्ली में बढ़ी और सर्दी
बारिश से दिल्ली में बढ़ी और सर्दी


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और इससे लगे NCR के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड के बीच रविवार सुबह बारिश ने जोरदार तरीके दस्तक दी। बौछार के साथ हुई इस बारिश ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम को और भी सर्द बना दिया है। तापमान में और ज्यादा गिरावट दर्ज की गयी है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लिये अलर्ट जारी किया है।

रविवार को दिल्ली-एनसीआर में जारी बारिश के साथ ही मौसम विभाग  ने दिल्ली के अलावा राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में आज (03 जनवरी)  बारिश (Rain) की संभावना जताई है। बारिश के कारण इन राज्यों के तापमान में और गिरावट आयेगी। पहाड़ों में हो रही बर्फवारी के कारण ये राज्य पहले से ही शीतलहर की चपेट में हैं और अब यहां और ज्यादा ठंड हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में 3 जनवरी को बिजली की गरज के साथ बारिश की संभावना है, जबकि 4-5 जनवरी को घने कोहरे छा सकता है। 

मौसम विभाग के अनुमान  के मुताबिक राजगढ़, अलवर, दौसा, सोनीपत, दादरी, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, बदायूं, मोदीनगर, मथुरा, हाथरस, जिंद, पानीपत, करनाल समेत कई जगहों पर बारिश का अनुमान है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके पहले से ही जबरदस्त ठंड और शीतलहर की चपेट में हैं। राजधानी लखनऊ में शनिवार को न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि इलाहाबाद में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 










संबंधित समाचार