दिल्ली-NCR में बारिश की दस्तक बढ़ाएगी ठंड, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
उत्तर भारत में ठंड का कहर लगातार जारी है। पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी और बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बारिश होने की आशंका है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
नई दिल्लीः दो दिन की सुनहरी धूप के बाद फिर से ठंड का कहर जारी है। पहाड़ों पर हुई भारी बर्फभारी के बाद अब मैदानी इलाकों पर भी इसका असर नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इस इन दो दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें |
Weather Updates: दिल्ली-NCR में ठंड के बीच बारिश, गिरा तापमान, यूपी समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में बारिश हो सकती है। इससे दिल्ली-एनसीआर में फिर से ठंड बढ़ने के आसार हैं। दिल्ली में रविवार को दिन में जहां खिली धूप थी वहीं शाम होते ही फिर से ठिठुरन होने लगी थी।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश के साथ बढ़ी सर्दी, पहाड़ो पर बर्फबारी, जानिए मौसम का ताजा हाल
सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले एक-दो दिन हल्की बारिश की संभावना बन रही है। सोमवार देर शाम या मंगलवार को दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ से हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखी जा सकती है।