पीएम की ‘मन की बात’ देशवासियों के साथ, न्यू इंडिया में VIP की जगह EPI परंपरा

डीएन ब्यूरो

आज पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता 31वीं बार मन की बात की।

पीएम नरेन्द्र मोदी
पीएम नरेन्द्र मोदी


नई दिल्‍लीः पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह 11 बजे मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया। यह 31वीं बार है जब पीएम मोदी ने रविवार को रेडियो के माध्यम से 'मन की बात' की। मन की बात करते हुए मोदी ने कहा मन की बात पर देशवासियों  के सुझाव मेरे लिए सुखद हैं।


मोदी के ‘मन की बात’ की महत्वपूर्ण बातें-
खाने की बर्बादी रोकने के दिए देशवासियों से मिले कई सुझाव
पक्षियों की घटती संख्या चिंता का विषय
आज कई युवा 'कंफर्ट जोन' में निकलना पसंद नहीं करते 
युवाओं की गर्मी की छुट्टियों के लिए 3 सुझाव- नई जगह जाएं, नया हुनर सीखे, नया अनुभव लें
 ट्रेन में बिना रिजर्वेशन यात्रा करें 
छुट्टियों में समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ने का अनुभव लीजिए
गुजरात और महाराष्ट्र की धरती ने देश को कई महापुरूष दिए हैं
वीआईपी कल्चर के प्रति देश में नफरत का माहौल
1 मई को श्रमिक दिवस मनाया जाता है।श्रमिकों के लिए बाबा साहेब का योगदान अहम है
न्यू इंडिया में VIP की जगह EPI (Every person is important) की परंपरा शुरू होगी
डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान दें
तकनीक ने लोगों को जोड़ने की बजाए एक-दूसरे से दूर किया है
2022 तक देश को आगे ले जाने का संकल्प लें










संबंधित समाचार