Mamta Banerjee Meets Sonia Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

डीएन ब्यूरो

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी भी मौजूद रहे। जानिए इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा की गई। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी


नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पांच दिवसीय दिल्ली दौरे के तीसरे दिन आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कीं। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी भी मौजूद रहे।

ममता बनर्जी एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करने वाली हैं। बता दें कि मंगलवार को उन्होंने प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने कहा था कि कोरोना टीकाकरण और बंगाल का नाम बदले जाने को लेकर चर्चा की।

बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा, 'सोनिया जी ने मुझे चाय पर बुलाया था, राहुल जी भी वहां थे। हमने वर्तमान राजनीतिक स्थिति, पेगासस और कोविड के हालात पर चर्चा की। हमने विपक्ष की एकजुटता को लेकर भी बात की। यह अच्छी मुलाकात थी। मुझे लगता है कि भविष्य में इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा।' विपक्ष का चेहना बनने के सवाल पर बनर्जी ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए जरूरी है कि सब साथ आएं। मैं नेता नहीं हूं बल्कि सैनिक हूं।










संबंधित समाचार