Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गो-तस्करी गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज

गोरखपुर में गो-तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खूबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गो-तस्करी गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज

गोरखपुर: संगठित अपराधों पर नकेल कसने की दिशा में गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

थाना गीडा पुलिस ने गैंग बनाकर गो-तस्करी करने वाले गिरोह के चार अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें गैंग लीडर सिद्धू उर्फ सीटू उर्फ वाशिद और उसके तीन अन्य साथियों सलीम, कमलू और इस्तखार शाह उर्फ बांके को आरोपित किया गया है।

गैंग का आपराधिक नेटवर्क और गतिविधियां

गिरोह लंबे समय से गो-तस्करी जैसे संगठित अपराधों में संलिप्त था। ये अपराधी आर्थिक, भौतिक और अन्य लाभ के लिए अवैध रूप से गो-तस्करी कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, इनके कृत्यों से आम जनता में भय और आतंक व्याप्त था। इसी के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट तैयार कर आरोपितों के विरुद्ध थाना गीडा में मु.अ.सं. 158/2025 धारा 2(ख)(XI), (XVII) व 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत मामला दर्ज किया गया।

अपराध का मामला और पुलिस कार्रवाई

दिनांक 04 अप्रैल 2024 को गिरोह के सदस्यों द्वारा एक ट्रक में 30 गोवंश को अवैध रूप से सहजनवां से बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मु.अ.सं. 142/2024 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। जांच में सामने आया कि यह संगठित गिरोह है, जो पहले भी कई बार गो-तस्करी में संलिप्त रहा है।

गिरोह के सरगना और उनके आपराधिक रिकॉर्ड

सिद्धू उर्फ सीटू उर्फ वाशिद निवासीमुजफ्फरनगर गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मामले दर्ज। 2023 में कुशीनगर में गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट में भी मामला दर्ज।

सलीम निवासी श्रावस्ती गोरखपुर में गो-तस्करी का मामला दर्ज। पूर्व में श्रावस्ती में मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज। कमलू (निवासी श्रावस्ती) गो-तस्करी के अलावा आबकारी अधिनियम और कई गंभीर धाराओं में नामजद।इस्तखार शाह उर्फ बांके (निवासी सुल्तानपुर)

पुलिस की सख्त कार्रवाई और आगे की रणनीति

गोरखपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि संगठित अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। इस गिरोह की संपत्तियों की जांच की जा रही है और अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को जब्त करने की भी योजना बनाई जा रही है। पुलिस आम जनता से अपील कर रही है कि यदि किसी को इस गिरोह या अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के अनुसार गोरखपुर पुलिस की इस कार्रवाई से गो-तस्करी जैसे संगठित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की उम्मीद है। प्रशासन अब इस नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए लगातार प्रयासरत है

Exit mobile version