Site icon Hindi Dynamite News

मैनपुरी: पुलिस और वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता, कछुआ तस्करी का पर्दाफाश

मैनपुरी की करहल पुलिस और वन विभाग की टीम ने सयुक्त ऑपरेशन करते हुए कछुओं की तस्करी का पर्दाफाश करते हुए तीन कछुआ तस्करों को गिरफ्तार कर लगभग 300 कछुओ को बरामद किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मैनपुरी: पुलिस और वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता, कछुआ तस्करी का पर्दाफाश

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में कछुआ तस्करी का हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। मैनपुरी की करहल पुलिस और वन विभाग की टीम ने सयुक्त ऑपरेशन करते हुए कछुओं की तस्करी का पर्दाफाश करते हुए तीन कछुआ तस्करों को गिरफ्तार कर लगभग 300 कछुओ को बरामद किया हैं। 

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीन में से दो तस्कर उत्तराखंड के रहने वाले हैं और एक करहल का हैं, जिनके तार विदेशों से जुड़े हुए हैं। वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने जब उत्तराखंड नम्बर आल्टो कार तो रोका तो नजारा देख पुलिस के भी होश फाक्ता हो गये। गाड़ी से 2 या 4 नही लगभग 300 कछुओं को बरामद किया हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसपी मैनपुरी विनोद कुमार ने बताया पुलिस और वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं जिसमें भारी मात्रा में कछुओं के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया हैं। 

पुलिस ने तस्करों के खिलाफ गंभार धाराओं में मामला दर्ज कर तस्करों को जेल भेज दिया पकड़े गए कछुओं की कीमत अंतराष्ट्रीय  बाजार में लाखों की बताई जा रही हैं। 

Exit mobile version