महाराष्ट्र: निर्माणाधीन इमारत से गिरी लोहे की छड़ पीठ में घुसने से युवक घायल

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक निर्माणाधीन इमारत से गिरी लोहे की छड़ 26 वर्षीय युवक की पीठ में घुस गई। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन के बाद छड़ को बाहर निकाला गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

लोहे की छड़ पीठ में घुसने से युवक घायल
लोहे की छड़ पीठ में घुसने से युवक घायल


महाराष्ट्र: ठाणे जिले में एक निर्माणाधीन इमारत से गिरी लोहे की छड़ 26 वर्षीय युवक की पीठ में घुस गई। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन के बाद छड़ को बाहर निकाला गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि युवक रविवार शाम को बदलापुर कस्बे में एक इमारत में सीसीटीवी लगा रहा था, तभी यह घटना हुई।

यह भी पढ़ें | Road Accident: सड़क हादसे में 17 पुलिसकर्मी घायल, जानिये कैसे हुई दुर्घटना

बदलापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि लोहे की छड़ उसकी पीठ में घुसी और उसका अगला हिस्सा सामने से बाहर आया।

कुछ लोग उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर छड़ निकाल दी। अधिकारी ने कहा कि युवक की हालत अब पहले से बेहतर है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जाको राखे साइयां मार सके न कोय.. बाल-बाल बचे तीन युवक, सड़क हादसों में 10 लोग घायल

उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार