Maharashtra Politics: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा उद्धव ठाकरे गुट, चुनाव आयोग की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग

डीएन ब्यूरो

चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में ठाकरे ग्रुप के शिवसेना महासचिव सुभाष देसाई ने याचिका दायर की है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: शिवसेना की अंदरुनी लड़ाई का मामला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। इस बार उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल की है। इस याचिका में उद्धव ठाकरे गुट ने एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना मान्यता वाली याचिका पर चुनाव आयोग की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की है। 

याचिका में उद्धव गुट ने कहा कि चुनाव आयोग यह निर्धारित नहीं कर सकता कि बागी विधायकों की अयोग्यता पर फैसला होने तक असली शिवसेना कौन है?

चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में ठाकरे ग्रुप के शिवसेना महासचिव सुभाष देसाई ने याचिका दायर की है।

बता दें कि, उद्धव गुट ने चुनाव आयोग के आदेश को असंवैधानिक और जल्दबाजी में लिया फैसला करार दे रहा है। 

उद्धव गुट ने याचिका में कहा है कि शिंदे गुट ने अवैध रूप से संख्या बढ़ाने और संगठन में कृत्रिम बहुमत बनाने की कोशिश कर रहा है। ये मामला पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। ऐसे में जो मामल अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, उसमें जांच करना न्यायिक कार्यवाही में हस्तक्षेप के बराबर है। 

चुनाव आयोग ने दोनों गुटों से पार्टी के अंदर चले रहे विरोध का लिखित ब्यौरा मांगा है।










संबंधित समाचार