महराजगंज में शोहदों के आतंक मे परेशान स्कूल प्रबन्धकों की एसपी से सुरक्षा की गुहार

डीएन संवाददाता

दर्जनों स्कूल प्रबन्धकों ने पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला से मुलाकात कर स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के सुरक्षा की गुहार लगाई।

 पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करते स्कूल प्रबन्धक
पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करते स्कूल प्रबन्धक


महराजगंज: शहर में आज कल बाइकर्स व शोहदों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि स्कूलों के मालिक तक परेशान हो गए है। इसी समस्या को लेकर दर्जनों स्कूलों प्रबन्धकों ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई।

बाइकर्स के आतंक से परेशान दर्जनों स्कूलों के प्रबन्धकों ने आज महराजगंज के पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला से मुलाकात करके अपने-अपने स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के सुरक्षा की गुहार लगाई।  

यह भी पढ़ें | महराजगंज के पुलिस अधीक्षक पहुंचे कोल्हुई के सीमावर्ती इलाकों में, बोले सुरक्षा संबंधी गतिविधियों पर रखें पैनी नजर

स्कूल प्रबन्धकों और अभिभावकों का कहना है कि जिस तरह से आये दिन स्कूलों में छुट्टी होने के समय पर बच्चे जिस तरह कुछ मनचलों शोहदों की छींटाकशी  और छेड़खानी के शिकार हो रहे है, वह प्रशासन के लिए एक बड़ी चेतावनी साबित हो रही ।

उन्होंने कहा कि छेड़खानी से आजिज़ कुछ बच्चियां तो स्कूल जाने में भी कतरा रही है और यदि जा भी रही है तो काफी डरी सहमी ही जा पाती है ।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः छठ घाटों में सुरक्षा- व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण










संबंधित समाचार