नेपाल में चुनाव को लेकर बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी, चेकिंग अभियान तेज
नेपाल में 28 जून को होने वाले लोकल चुनाव को मद्देनजर रखते हुए नेपाल और भारत के बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
महराजगंज: नेपाल में होने वाले दूसरे चरण के स्थानीय निकाय चुनाव 28 जून को होने वाला है। इसी को मध्यनजर रखते हुए एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग अभियान शुरु कर दिया गया है। इतना ही नहीं वहां पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही नेपाल और भारत के बॉर्डर पर हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज में बांध टूटने से जलभराव की स्थिति,गांव छोड़कर भागे लोग
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: चेकिंग अभियान के दौरान लोगों का कटा चालान, नियमों का पालन करने की दी गई हिदायत
इस बात की जानकारी महराजगंज के पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह ने दी। उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करके बताया कि नेपाल और भारत के बॉर्डर एरिया में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है, और जाँच, पड़ताल, चेकिंग का काम एसएसपी और पुलिस द्वारा युद्धस्तर पर चल रहा है। इसका निरीक्षण करने बॉर्डर पर अपर पुलिस अधीक्षक भी शनिवार को जा सकते है।
यह भी पढ़ेंं: महराजगंज में आखिरी जुमे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
यह भी पढ़ें |
नेपाल ने भारतीय फल सब्जियों पर लगाई रोक, बार्डर पर सब्जी लदी ट्रकों का लगी लंबी लाइन