महराजगंजः तस्करी के सामान के साथ महिला गिरफ्तार, फरेंदा पुलिस ने की कार्रवाई
महराजगंज जनपद के फरेंदा क्षेत्र में एक कोल्हुई की निवासी महिला को गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है। इसके पास से तस्करी के सामान पुलिस ने जब्त कर कार्यवाही की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा क्षेत्र के दक्षिणी बाईपास पर एक महिला को गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है। इसके पास से भारी मात्रा में कोलगेट, पोंड्स व क्लोजप के सामान मिले हैं। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार फरेंदा पुलिस शनिवार की दोपहर एक बजे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक टेम्पो में महिला सामानों के गत्ते लादती दिखाई दी।
पुलिस को शक होने पर उसने सामानों के कागजात मांग किंतु महिला कोई कागज नहीं दिखा सकी। पुलिस महिला और सामान को लेकर थाने आ गई। कड़ाई से पूछताछ के दौरान इसने सारे राज खोल दिए।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सोनौली में भारत-नेपाल बॉर्डर पर महिला तस्कर गिरफ्तार, लाखों रूपए हेरोइन बरामद, इस खास काम में जुटी पुलिस
यह हुई बरामदगी
अभियुक्ता काली उर्फ कलावती (50 वर्ष) पत्नी स्व. वकील निवासी कोल्हुई बाजार के पास से फरेंदा पुलिस ने 20 गत्ता कोलगेट प्रति गत्ता 144 पीस, 15 गत्ता पोंड्स क्रीम प्रति गत्ता 72 पीस, 5 गत्ता क्लोजप प्रति गत्ता 72 पीस सामान बरामद किया। पुलिस ने इस अभियुक्ता पर विधिक कार्यवाही की है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः कोल्हुई पुलिस ने 3 वांछितों को दबोचकर की विधिक कार्रवाई