महराजगंज: मतपेटियों में बंद हुई उम्मीदवारों की किस्मत, 2 मई को खुलेगा ताला, पंचायत चुनाव में 63.88 फीसदी वोटिंग

डीएन संवाददाता

महराजगंज में गांव की सरकार के गठने के लिये पंचायत चुनाव का मतदान सफलतापूर्व और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये वोटिंग का पूरा अपेडट



महराजगंज: जनपद में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गये हैं। चुनावी अखाड़े में उतरे उम्मीदवारों की किस्मत महराजगंज की जनता ने अपने वोट के जरिये मतपेटियों में बंद कर दी है। प्रशासन द्वारा मतपेटियों को सील कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। उम्मीदवारों की किस्मत का ताला अब दो मई को मतपेटियों में बंद मतों की मतगणना के साथ खुलेगा।

महराजगंज में चिलचिलाती धूप से बावजूद भी वोटरों का उत्साह बना रहा।  वोटिंग संपन्न होते समये शाम पांच बजे तक जनपद में कुल 63.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पंचायत चुनाव में वोटिंग से वंचित रह गये कई लोग, सुनिये उनका दर्द, जानिये पूरा मामला

क्षेत्रवार वोटिंग का प्रतिशत निम्न तरह से है। 

1-सदर:      56  प्रतिशत
2-मिठौरा:   69 प्रतिशत
3-निचलौल: 78 प्रतिशत
4- सिसवा:    66 प्रतिशत
5-घुघुली:     57 प्रतिशत
6-परतावल:    60.5 प्रतिशत
7-पनियरा:     62 प्रतिशत
8-फरेंदा:    69 प्रतिशत
9-धानी:      62 प्रतिशत
10-बृजमनगंज:  59  प्रतिशत
11-लक्ष्मीपुर:      63 प्रतिशत
12-नौतनवा:    65 प्रतिशत

यह भी पढ़ें | UP पंचायत चुनाव रोकने की उठी मांग, BJP विधायक की CM योगी को चिट्ठी- कोरोना से हालत खराब, रोकिये चुनाव

मतदान केंद्रों पर आज 12 जोनल मजिस्ट्रेट, 101 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा पीठासीन अधिकारी और अन्य मतदान अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी उज्जवल कुमार और एसपी प्रदीप गुप्ता दिन भर अलग-अलगा मतदान केंद्रों पर जाकर वोटिंग का जायजा लेते रहे। शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग संपन्न होने पर सभी ने राहत की सांस ली है।
 










संबंधित समाचार